भागलपुर, जनवरी 1 -- झाझा, नगर संवाददाता। झाझा नगर क्षेत्र में अवस्थित यक्षराज स्थान पहाड के मनोरम दृश्य का आनंद लेने एवं 1 जनवरी मनाने के लिए गुरुवार को हजारों की संख्या में पुरुष स्त्री युवा युवती बालक बालिकाओं का झुंड उमड़ पड़ा। क्या बच्चे क्या बड़े सभी नव वर्ष का स्वागत करने की प्राकृतिक एवं मनोरम दृश्य का आनंद लेने पहुंचे हुए थे। झाझा पुलिस प्रशासन भी इस दौरान चौकस दिखी एवं पुलिस बल एवं पदाधिकारी इधर चौकसी करते देखे गए। परंतु सभी सैलानियों के दिल में एक ही कसक थी और वह थी कि यक्षराज स्थान पहाड दशकों बाद भी पिकनिक स्पॉट घोषित नहीं हो पाया है। यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में खूब अच्छे ढंग से विकसित किया जा सकता है। इसकी पूरी संभावना यहां उपलब्ध है, कहते हैं यहां घूमने एवं पिकनिक मनाने आने वाले लोग। झाझा नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लि...