भागलपुर, नवम्बर 4 -- जमुई, कार्यालय संवाददाा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी महादलित टोलो के सभी परिवार के सभी मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा निर्भीक मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। झाझा प्रखंड अंतर्गत पंचायत - केशोपुर, पंचायत - खुरण्डा, पंचायत - धमना, पंचायत - करहारा, पंचायत - जामुखरैया, पंचायत - बाराजोर, पंचायत - बैजला, पंचायत - बोड़वा, पंचायत - चांय, पंचायत - पैरगाहा, पंचायत - टेलवा, पंचायत - करमा, पंचायत - महापुर पंचायत- छापा के महादलित टोलो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन विकास मित्रों एवं टोला सेवकों के द्वारा किया गया। ई० अलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोले क्रमशः अलीगंज, पुरसंडा, मिर्जागंज, कैथा, सहोडा, कोड़वरिया एवं अन्य अनुसूचित जाति टोले में विकास मित्र एवं शिक्षा सेवक द्वारा मत...