भागलपुर, मई 6 -- जमुई, निज संवाददाता। खैरा थाना के केवाल गांव में एक बालक भाप से झुलस गया। परिजनों से आनन-फानन में बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां बालक का इलाज किया गया। उक्त बालक खैरा थाना के केवाल गांव निवासी चंदन यादव का पुत्र आदित्य राज बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि बालक की मां चिकन में खाना बना रही थी। बालक खेल-खेलते चिकन में चला गया और चिल्हा पर चढ़ा बर्तन के ऊपर का प्लेट हटाकर उसमें देखने लगे। इस दौरान चिल्हा पर चढ़ा बर्तन से अचानक तेज भाप निकला और बालक के चेहरे को झुलसा दिया। बालक का चेहरा झुलसने के बाद वह जोर-जोर से रोने लगा तो दौड़कर उसकी मां चिकन में आने तो देखा कि बालक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। तब परिजनों आनन-फानन में बालक इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...