भागलपुर, दिसम्बर 15 -- झाझा, नगर संवाददाता बालक की गुमशुदगी को लेकर सोमवार को झाझा थाने में स्टेशन डायरी एंट्री करवाई गई है। गुमशुदगी को लेकर बालक 13 वर्षीय शिवम बास्के के पिता शिवलाल बास्के ने झाझा के थानाध्यक्ष महोदय को आवेदन समर्पित कर बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित श्री बास्के के आवेदन को थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुशंसित भी कर दिया है। आवेदन में चर्चा है कि शिवलाल बास्के नगर के रेलवे कॉलोनी रूम नंबर 143/2 के निवासी हैं। कल दिनांक 14/12/2025 को शाम 04:00 बजे मेरा बेटा शिवम बास्के उम्र 13 वर्ष रंग सांवला, खेलने के लिए घर से निकला और सोमवार को थाने में आवेदन समर्पित करने तक घर वापस नहीं आया। रात को बहुत खोज-बीन करने पर भी बच्चे का कोई पता नहीं चला। इस कारण घर में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है...