भागलपुर, अप्रैल 23 -- जमुई। तीन दिन पूर्व कश्मीर में बादल फटना जमुई के तीन परिवार के लिए शुभ साबित हुआ। अगर बादल ना फटा होता तो तीन परिवार के 12 लोग पहलगाम में आतंकी घटना के शिकार हो सकते थे। जमुई के अमित राज भगत, आशीष केसरी और दुमका के कुंदन केसरी अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर के ट्रिप पर निकले थे। वैष्णो देवी में पूजा करने के उपरांत उन लोगों को गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अनंतनाग जैसे जगह पर घूमने का प्लान तय था। टूर पैकेज के तहत तीनों परिवार के 12 लोग पहलगाम के लिए जा रहे थे। रास्ते में बादल फटने पर लैंड स्लाइडिंग के कारण पूरा रास्ता जाम हो गया। कई वाहन लैंड स्लाइडिंग के कारण जमीनदोज हो रहा था। कई घर भी मालवा में तब्दील हो रहा था। इसी बीच जब जमुई का यह तीन परिवार वहां पहुंचा तो पुलिस ने आगे जाने से मना कर दिया। पुलिस का कहना था की रास्...