भागलपुर, जून 21 -- झाझा । निज संवाददाता नदी से किए गए बालू के बेतरतीब उत्खनन ने फिर एक युवती की जान ले ली। घटना झाझा नप क्षेत्र के खैरा सिमरा नदी घाट की है। मृतका रवीना कुमारी (18), पिता संजय भुल्ला की शनिवार के दिन में डूबने से मौत हो गई है। पीड़ित मजदूर पिता व मां सुपनी देवी ने रुंधे गले से बताया कि बेटी कपड़े धोने के लिए उक्त नदी घाट पर गई हुई थी। उसी दौरान दो-तीन बच्चों को डूबने की स्थिति में देख वह उन्हें बचाने को गई थी। कहा कि बच्चे तो सुरक्षित बच गए किंतु युवती किसी गहरे गड्ढे में जा पड़ने से डूब कर मर गई। सूचना पर तत्काल ही थानाध्यक्ष संजय कुमार एसआई राजेश कुमार व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण को जमुई सदर अस्पताल भेजा। शरीर में पानी चले जाने के कारण मृतका का पेट फूल गया था व मुंह से झाग निकल रहा था। पुल...