भागलपुर, मई 13 -- जमुई। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा स्वीकृत अवकाश पूरा करने के बाद जमुई पहुंची। उन्होंने इस दरम्यान समाहरणालय आकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी और कई महत्वपूर्ण बैठकें भी की। दैनिक कार्यों का जायजा भी लिया। साथ ही नितांत जरूरी संचिकाओं का भी निपटान किया। उधर अंतःपुर के नारद मुनि बताते हैं कि अभिलाषा शर्मा ने बीते 11 सितंबर को जमुई जिलाधिकारी का पदभार संभाला था। काम के प्रति निष्ठावान डीएम ने भारग्राही होने के उपरांत अनिवार्य कार्यों के चलते अवकाश लिया और स्वीकृत दिवस के तहत छुट्टी पर गई। अवकाश समाप्त होने के बाद अभिलाषा शर्मा जमुई पहुंच कर पुनः जिला का दायित्व संभाल लिया है। इधर जिला कलेक्टर के दायित्व संभालने के साथ ही समाहरणालय में हलचल तेज हो गई। पदाधिकारी के साथ कर्मी सजग और सचेत नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...