भागलपुर, सितम्बर 30 -- बरहट, निज संवाददाता। बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव पहाडीतर में जमीनी विवाद में मारपीट की घटना घट गई।इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक को गंभीर चोटें आई। पीड़ित बालदेव यादव पिता स्व गाजो यादव ने इस आशय को लेकर बरहट थाना में आवेदन देकर न्यायोचित कारवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वे अपने खेत पहाड़ीतर गए थे। उन्होंने देखा कि उनके खेत में गांव के बिलखु यादव, बिनो यादव दोनों पिता स्व जैहल यादव तथा विक्रम कुमार पिता बिलखु यादव जोत आबाद कर रहे हैं। उन्होंने सबों को खेत जोतने से मना किया तो सभी उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू हो गए।इसी बीच विक्रम उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और सभी लोग मारपीट शुरू कर दिए। इसी दौरान बिलखु यादव किसी कड़े वस्तु से माथे पर प्रहार कर दिया जबकि विनोद य...