भागलपुर, अक्टूबर 15 -- जमुई । भारत का विकसित राज्य हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या 7 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को हुई थी। पूरण कुमार के खुदकुशी के 7 दिन हो चुके हैं। उनका शव अभी तक मुर्दा घर में न्याय की प्रतीक्षा में पड़ा है कि ठीक सातवें रोज 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को ही एक एसएआई ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं बिहार के राजगीर थाना के एएसआई सुमन तिर्की एवं कहलगांव एनटीपीसी के सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार राही की भी आत्महत्या की खबर सुर्खियों में है। देश के हरियाणा राज्य के दो बिहार के दो पुलिस अधिकारी व जवान की खुदकुशी पर केकेएम कॉलेज के सहायक प्राचार्य *डॉ. गौरी शंकर पासवान* ने संवेदना व दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान किसी को आत्महत्या करने की इजाजत नहीं देता है। सभी को गरिमा ...