भागलपुर, अगस्त 9 -- सोनो । निज संवाददाता जमीनी विवाद में चाचा व भतीजे के बीच हुई मारपीट की घटना में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो जाने की बात बताई गई।घटना।चरकापत्थर थाना क्षेत्र के धमनी गांव में शनिवार की सुबह की बताई गई है। घायल की पहचान भरत यादव के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है।घायल पंकज ने बताया कि सुबह घर से बाहर निकलते ही चाचा राजो यादव ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। शोरगुल सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो पहुंचाया।पंकज का आरोप है कि चाचा जमीन का बंटवारा नहीं कर रहे हैं और अक्सर घर खाली करने की धमकी देते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...