भागलपुर, जून 8 -- गिद्धौर निज संवाददाता। गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़े ओवरब्रिज की मरम्मतीकरण कार्य में हो रही देरी को लेकर सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने गंभीर चिंता जताई है। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने स्टेशन मास्टर अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपकर मरम्मत कार्य में शीघ्रता लाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर स्थित ओवरब्रिज की स्थिति पिछले कई वर्षों से अत्यंत जर्जर हो चुकी है। हाल ही में इस ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य आरंभ किया गया जो सराहनीय कदम है। परंतु कार्य की रफ्तार अत्यंत धीमी होने के कारण यात्रियों को निरंतर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सुशांत ने बताया कि महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांगजन इस असुविधा से विशेष रूप से प्रभावित ...