भागलपुर, सितम्बर 29 -- जमुई। टाउन थाना के सतगामा मोहल्ले में एक 18 वर्षीय युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सतगामा निवासी उपेंद्र रजक के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टाउन थाने को सूचना मिली थी कि सतगामा मोहल्ले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उपेंद्र रजक के फुस से बने खटाल में विषहरी स्थान के पूर्व दिशा में शव बरामद किया। मृतक के गले पर फंदे के निशान पाए गए, जिससे रस्सी से गला दबाकर हत्या किए जाने का संदेह है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि सोमवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन, थानाध्यक्ष और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्र कर फोरेंसिक ज...