भागलपुर, नवम्बर 22 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता खैरा स्थित मनरेगा भवन में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सिकंदरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं। एनडीए कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही परिणाम है कि सिकंदरा से दूसरी बार उनकी जीत सुनिश्चित हो पाई। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र रावत, कुंज बिहारी, बबलू सिंह, मु. समरुद्दीन, विनय केशरी, साकिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...