जमुई, नवम्बर 24 -- खैरा (जमुई), निज संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के समवाय परासी के जवानों ने जनकपुरा गांव के ऊपर गिद्धेश्वर के जंगल में छापेमारी कर विस्फोटक बनाने के सामान बरामद किए। छापेमारी में 1.24 मीटर हाई एक्सप्लोसिव, कुकर के छह ढक्कन, लोहे के 79 चेक वॉल्व शामिल हैं, जिनका प्रयोग कुकर बम बनाने में किया जा सकता था। एसएसबी के कमांडेंट अनिल पठानिया ने बताया कि एसएसबी को शनिवार को यहां अवैध विस्फोटक पदार्थ छिपाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी, कार्यवाहक कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल के निर्देशानुसार ए समवाय परासी कैंप में विशेष सर्च अभियान टीम का गठन किया गया। इसमें सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के 25 जवान, बम खोज एवं निरोधक दस्ता, उप निरीक्षक सामान्य लाल बहादुर ...