भागलपुर, जून 29 -- चकाई निस, चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर मेहशा मोड़ के समीप एक बाइक सवार का बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल की पहचान झाझा थाना के सोहजना निवासी शिक्षक उपेंद्र यादव पिता जगदीश यादव के रूप में की गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को उठाकर चकाई रेफरल अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया जहां प्राथमिक ईलाज के उपरांत घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। बतया जाता है कि घायल शिक्षक बीते शनिवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब चकाई से झाझा जा रहे थे इसी दौरान बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण यह घटना घटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...