भागलपुर, फरवरी 2 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय जमुई रोड स्थित कुशवाहा भवन के प्रांगण में कुशवाहा कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अध्यक्ष राजीव रंजन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद जगदेव बाबू एक महान क्रांतिकारी राजनेता थे। जिन्होंने भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जन्म 2 फरवरी 1922 को जहानाबाद के समीप कुर्था प्रखंड के कुरहारी ग्राम में हुआ था। उनके पिता प्रयाग नारायण प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। उनकी माता रासकली देवी अनपढ़ थी। शहीद जगदेव बाबू 1967 के विधानसभा चुनाव में संसोपा के उम्मीदवार के रूप में कुर्था से जोरदार जीत दर्ज की। जगदेव बाबू बहुजन संघर्ष के अग्रदूत थे।उनका कहना था हमारी पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी ...