भागलपुर, अक्टूबर 10 -- चकाई निस। प्रखंड में पीएम सम्मान निधि योजना के तहत इसका लाभ पाने वाले किसानों को हर हाल में इकेवाईसी करवाना जरूरी हैl ये जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने दीlउन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में शिविर लगाकर इ केवाइसी कल से किया जायेगाlइस मौके पर शिविर में जाकर पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने वाले सभी किसान लाभुक अपने अपने पंचायत के किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से मिलकर इकेवाईसी करा लें. इस मौके पर सभी किसान लाभुकों को अपनी अपनी जमीन का रसीद भी दिखाना है ताकि यह साबित हो सके कि वो किसान हैंl वहीं अगर जो किसान इकेवाईसी नही करवाएंगे उनका पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाला रकम जो साल में 6 हजार रुपया मिलता है वो बंद हो जायेगाl

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...