अररिया, नवम्बर 18 -- बरहट। निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ केवाल गांव में सोमवार की देर शाम मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना घट गई। इस मारपीट में एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित जुगेश दास ने थाना में आवेदन देकर बताया कि देर शाम उनके पिता सत्यनारायण रविदास खेत से काम कर घर लौट रहे थे।इसी दौरान घर के समीप पहले से घात लगाए बैठे कृष्ण दास, सूरज दास, किरण दास, राजो दास, पप्पू दास और अजय दास ने पुराने विवाद को लेकर अचानक हमला कर दिया। जुगेश ने कहा कि शोरगुल सुनकर जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनके पिता पर हमला किया जा रहा है। बचाने के प्रयास में हमलावरों ने उन पर भी लाठी-डंडे से वार किया।जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और हाथ में भी गहरी...