भागलपुर, जनवरी 25 -- जमुई: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन के निर्देश पर समाहरणालय के संवाद कक्ष में 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने इस अवसर पर मौजूद जनों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत के चुनाव आयोग की स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। भारत एक लोकतांत्रित देश है जहां 18 साल की उम्र के हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव या दबाव के अपनी पसंद का नेता चुनने का अधिकार है। लोकतांत्रिक समाज और शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार हासिल हो। मत देने का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज ...