भागलपुर, मई 25 -- चंद्रमंडीह निसं। चकाई प्रखंड अंतर्गत फरियतडीह पंचायत के नावडीह गांव में रविवार को गांगो यादव का 30 वर्षीय पुत्र बिनोद यादव अहले सुबह अपने बकरे के लिए बांस का पत्ता तोड़ने की बात कहकर घर से निकला और थोड़ी देर में पत्ता लेकर घर वापस आया और अचानक बेहोश हो गया। पति की बेहोशी हालात को देखकर पत्नी ने हो हल्ला करने लगी। हो- हल्ला की आवाज पर अगल बगल के लोग दौड़ दौड़ कर आए और किसी तरह बिनोद यादव को होश में लाया गया इस दौरान बिनोद ने अपने परिजनों से मोबाइल पर बात भी किया। पिता गांगो यादव ने बताया की होश आने के बाद बिनोद ने मोबाइल से अपने प्रियजनों से बात भी किया और बात करने के क्रम में पुनः वेहोश हो गया, तब सांप काट लेने के संदेह पर उसे अन्य परिजनों के सहयोग से उठाकर कियाजोरी स्थित दुवे बाबा मंदिर लाया गया जहाँ मंदिर पुजारी द्वारा बता...