भागलपुर, अगस्त 6 -- बरहट ।निज संवाददाता बरहट थाना परिसर में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां एक कोबरा सांप दिखाई दिए। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने सांपों को देखा पूरे परिसर में दहशत का माहौल बन गया।थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत एक रेस्क्यू टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।रेस्क्यू टीम के सदस्य बंटी सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में इस तरह के सांप के निकलने की घटनाएं आम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सावधानी बरतें और ऐसे किसी भी घटना की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।सांप को पकड़ने के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।जिसके बाद थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की कि...