भागलपुर, जनवरी 25 -- जमुई। जमुई जिला अंतर्गत जमुई शहर , जमुई सदर प्रखंड , खैरा , सिकंदरा , ई. अलीगंज , बरहट , लक्ष्मीपुर और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी गांवों को 28 जनवरी यानी बुधवार को 02 घंटा बिजली नहीं मिलेगी। प्रभारी कार्यपालक अभियंता ई.प्रियंका ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मलयपुर पावर ग्रीड का विंटर मेंटेनेंस किया जाना है। ग्रिड की सेहत के लिए यह नितांत जरूरी है। वांछित तकनीकी कार्यों को देखते हुए मलयपुर स्थित 132/33 ग्रीड 28 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते निर्धारित तिथि यानी 28 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक जमुई शहर , जमुई सदर प्रखंड , खैरा , सिकंदरा , ई.अलीगंज , बरहट , लक्ष्मीपुर और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंन...