भागलपुर, सितम्बर 14 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा में बहने वाली उलाय नदी में डूबने से मौत की फिर एक घटना सामने आई है। मृतक राजेश कुमार (23) झाझा के अलकजरा गांव का रहने वाला था। घटना उलाय नदी के हथिया पुल व पुरानी बाजार चैती दुर्गा के बीच स्थित हिस्से में घटित हुई है। हालांकि मिली जानकारीनुसार घटना से काफी दुखित व मर्माहत परिजनों द्वारा मृतक के पोस्टमॉर्टम से मना कर देने से मामला पुलिस तक नहीं जा सका। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी ऐसी कोई घटना दर्ज होने की बात से इंकार किया है। इधर,स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारीनुसार उक्त युवक रविवार के सुबह सवेरे नित्य कर्म को नदी गया था। बताया जाता है कि यह युवक भी नदी में बने किसी गहरे गड्ढे की चपेट में आ पड़ने से मौत का शिकार हो गया था जो बालू कारोबारियों द्वारा नदी के बेतरतीब खनन से नदी के कई मुकामों पर ...