भागलपुर, अगस्त 10 -- झाझा। बकरी के खाने में जहर मिलाकर उसे मार देने के आरोप का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में झाझा थाना के रजला ओरैया गांव की उषा देवी पति लूटन यादव ने गांव की ही उषा कुमारी,पति मोहन यादव के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बीते शुक्रवार को उसकी बकरी सीढ़ी के नीचे बंधी थी तभी आरोपी ने उसके खाने में जहर मिला दिया था जिससे उसकी बकरी की मौत हो गई थी। बकौल आवेदिका,आरोपित ने उसके समर्सिबल में भी जहर मिला देने की धमकी दी है जिससे उनलोगों में व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...