भागलपुर, जून 20 -- झाझा,निज संवाददाता। शुक्रवार को एक महिला द्वारा जहर खाकर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है। घटना झाझा थाना के सहिया गांव की है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को बरामद कर उसे अंत्यपरीक्षण को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया बताया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने महिला सीमा देवी (25) पति भिखारी यादव द्वारा खुदकुशी की घटना की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार इस क्रम में अब तक परिजनों से आवेदन नहीं मिला है,आवेदन मिलने के बाद ही घटना की वजह की बावत कुछ खुलासा हो सकता है। इस बीच घटना को ले कई तरह की बातें लोगों की जुबानी सामने आती मिली है। कुछ ग्रामीण सूत्र घटना के पीछे अवैद्य संबंध की बात भी बताते मिले। बताया जाता है कि मृतका का पति कोलकाता में काम करता है।पुलिस के अनुसार मृतका की शादी को करीब पांच ...