भागलपुर, जून 29 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि नक्सल प्रभावित गांव कोड़ासी में शनिवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे लछुआड़ थाने पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में रविवार को कोड़ासी गांव के सैकड़ो आदिवासी समाज ने मिलकर लछुआड़ थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दे कि अक्सर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। जमुई जिले का कोड़ासी गांव नक्सलियों से भयभीत गांव माना जाता है। नक्सलियों से लोहा लेने वाला गांव कोड़ासी में 2010 में पुलिस की वर्दी में नक्सलियों ने हमला कर 11 लोगों की निर्मम हत्या करते हुए पूरे गांव में आग लगा दिया था। आज भी यहां आदिवासी समाज के लोग भयभीत होकर जीते हैं। लेकिन लछुआड़ पुलिस शराब मामले के अभियुक्त को पकड़ने रात्रि 12:00 बजे कोड़ासी गांव पहुंचकर कई घरों में छापेमारी की। अभियुक्त को पकड़ने के साथ उसके भाई को भी ...