भागलपुर, नवम्बर 29 -- सिमुलतला। सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी बी समवाय सिमुलतला को थाना क्षेत्र के घोरापरण पहाड़ी के घने जंगल से एक बड़ी सफलता हासिल मिली है। मिली सूचना के आधार पर "बी" समवाय सिमुलतला के निरीक्षक (सामान्य) प्रदीप कुमार बर्मन के नेतृत्व में शनिवार सुबह 05:15 बजे सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोरापरण जंगल मे विशेष सर्च एवं डी-माइनिंग प्रचालन चलाया गया। इस ऑपरेशन अभियान में कुल 28 सुरक्षा कर्मी शामिल रहे, जिनमें एसएसबी के अधिकारी-जवानों के साथ बीडीडीएस टीम और स्थानीय पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। सुबह करीब 05:15 बजे टीम जब पटवा नाला, घोरपारण गांव के पास पहुंची, तो लगभग 200 मीटर दूर एक पुराने बोरे में रखी संदिग्ध धातुनुमा वस्तु दिखी। इलाके की घेराबंदी कर बीडीडीएस के अवर निरीक्षक लाल बहादुर यादव ने इसकी जांच की। जांच के दौरान बोरे से भारी म...