अररिया, नवम्बर 25 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गांव के एक खलिहान में सोमवार की देर रात शरारती तत्वों के द्वारा दो धान लगे पुंज में आग लगा दी गई। जिससे किसान को भारी नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक हरिहरपुर गांव में अज्ञात लोगों के द्वारा धान लगे दो पुंज में आग लगा दी। जिससे किसान ब्रह्मदेव यादव पिता स्वर्गीय लटन यादव एवं सरिता देवी पति मकेश्वर यादव के धान लगे पुंज में आग लगने से लगभग डेढ लाख रुपये की छति हो गयी। वहीं ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि हमारा लगभग एक लाख रुपए कि क्षति हुई है। वहीं सरिता देवी ने बताई कि धान लगे पुंज में आग लगने से लगभग जो 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं आग लगने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना लछुआड़ थाना को दी गई। मंगलवार को ‌पीड़ित किसान के द्वारा लछ...