भागलपुर, अक्टूबर 12 -- अलीगंज। हथिया नक्षत्र में एक बूंद भी वर्षा नही हुई है, एक पानी बिना धान की फसल मर रही है, किसान अपनी फसल बचाने के जद्दोजहद में जुटे हैं, वही चौक, चौराहे, चाय की दुकानों पर चुनावी चर्चा के दौरान किसानों की समस्या मुखर है, अलीगंज की जनता दलगत भावना से ऊपर उठकर स्थानीय समस्याओं पर एक जुट दिख रहे है,कैयार पंचायत के मुखिया।ललन सिंह, गरीब यादव, मो0 नौशाद, पूर्व मुखिया दासों पंडित चर्चा करते है कि आज तक यहाकि जनता को सिर्फ ठगा गया, आज तक सिचाई का ।कोई समुचित प्रवन्ध नही रहने के कारण एक पानी बिना धान मर जायेगा,बिजली की सिथति भी दयनीय है। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के बीच एक लोकोकक्ति है कि हथिया का पानी धान में जोरन का का काम करता है, हथिया नक्षत्र में होने वाली वर्षा को धान की फसल के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता ...