गिरडीह, अक्टूबर 10 -- देवरी, प्रतिनिधि। भाकपा माले की जमुआ विधानसभा कमेटी के सदस्यों की बैठक गुरुवार को देवरी के मकडीहा में पार्टी नेता कुलदीप राय के आवास में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव अशोक पासवान ने की। बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। जिसमें चौदह अक्टूबर को राजधनवार में आयोजित होने वाली पार्टी का लोकसभा स्तरीय शिक्षा शिविर को सफल बनाने, विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य प्रारंभ करने एवं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कोष संग्रह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर विजय पांडेय, मनौवर हसन बंटी, अभिमन्यु राम, कुलदीप राय, उसमान अंसारी, रामकिशुन यादव, मुस्तकिम अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...