गिरडीह, नवम्बर 4 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय जमुआ परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना के पूर्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में इंदिरा गांधी मैदान से लेकर जमुआ प्रखंड मुख्यालय तक सरकार के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। मुखिया संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर तख्तियां में दर्शाते हुए अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे। सभा स्थल पर अपनी मांगों को विस्तृत रूप से रखा। धरना के उपरांत प्रतिनिधियों ने बीडीओ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, झारखंड को ज्ञापन सौंपा गया। धरना कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण पंचायतों में विकास कार्य की राशि उपलब्ध न...