गिरडीह, सितम्बर 5 -- जमुआ। हजरत मोहम्मद साहब के यौमेपैदाइस पर जमुआ प्रखंड सहित सभी अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर ख़ुशी का इज़हार किया गया। जानकारी के मुताबीक शुक्रवार सुबह ही सभी लोग नहा धो कर अपने बच्चों के साथ जुलुश की शक्ल में अपने अपने क्षेत्रों का भरमन किया।वहीँ जगह जगह डेग फातेहा एवं मिलाद खानी का भी प्रोग्राम किया गया। इधर प्रोफेट मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइस के अवसर पर प्रखंड छेत्र के जमुआ,मगहा खुर्द, बाटी, प्रतापपुर, खरगडीहा, तेतेरयामो,रैयोडीह, मिर्जागंज,धोथो, रेम्बा, कसियोटोल, तुलसीडीह, बस्कुपाय, गंधकपरी, चकमंजो,नोवासेर, तेलमकरी,पीरुवाडीह,गांड़ो सहित दर्जनो गांवो मे मोहम्मदी जुलूस किकालकर खुशी मनाया गया। मौके पर कॉंग्रेस जे पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो.महशर इमाम, मुखिया अबुजर नोमानी, पंसस बेलाल उद्दीन, भाकपा माले...