गिरडीह, नवम्बर 12 -- जमुआ, प्रतिनिधि। भाकपा माले प्रखंड कमेटी जमुआ की बैठक पार्टी कार्यालय जमुआ में हुई। बैठक में दलिया गांव में विवादित पत्थर खदान को लेकर ग्रामीणों और खदान संचालकों के बीच हुई झड़प पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। उपस्थित सदस्यों ने पत्थर माफियाओं की गतिविधियों और ग्रामीणों के बीच हुए तनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए घटना की कड़ी निंदा की। नेताओं ने कहा कि बाहरी हथियारबंद लोग गांव में कैसे पहुंचे, यह बड़ा सवाल है और प्रशासन को इसका स्पष्ट जवाब देना चाहिए। पार्टी की ओर से दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही मांग की गई कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में जल-जंगल-जमीन, मनरेगा, अबुआ आवास और जमीन से जुड़े अन्य मुद्दों पर संघर्ष को तेज करते हुए भाकपा-माले ने घोषणा ...