गिरडीह, फरवरी 19 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलवार को जमुआ एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, यूथ फोर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने किया। इस अवसर पर उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनेद आलम, झामुमो प्रखड़ अध्यक्ष चीना खान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निजामउद्दीन अंसारी भी मौजूद थे। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने बताया कि एफसीआई से आए अनाज का वजन कराया गया। जिसमें प्रति बोरा चार से पांच किलो अनाज कम पाया गया। इस मामले में पूछे जाने पर तौल रहे कर्मचारियों ने बताया कि अनाज का वजन ऊपर से ही कम भेजा जा रहा है। जब इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबध में एजीएम बसंत कुमार बता सकते हैं। इस बाबत एजीएम जवाब देने से परहेज करते रहे। इस संबंध में गिरिडीह...