गिरडीह, दिसम्बर 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय के निकट झामुमो प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया। मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, केंद्रीय समिति सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू समेत कई अन्य मौजूद थे। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए कार्यकर्ता, कार्यालय और कोष की आवश्यकता होती है आज इसी निमित्त झामुमो कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में जमुआ में एक सशक्त संगठन के रूप में काम कर रही है और विगत चुनाव में यहां कार्यकर्ताओं ने पूरे दम कम के साथ चुनाव लड़ा था। इस विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन तथा बेहतरीन प्रदर्शन किया।...