लातेहार, जून 21 -- चंदवा, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत प्रखंड के जमीरा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष शितमोहन मुंडा, पंसस बलकु मुंडा व अनुरोध कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीडीओ ने कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। शिविर में 6 आधार से संबंधित, 13 आयुष्मान कार्ड, 2 जाति प्रमाण पत्र, 3 स्थानीय प्रमाण पत्र, 2 केसीसी लोन, 9 मातृ वंदना योजना, 19 पेंशन, 22 मनरेगा, 4 पीएम जनधन के लाभुकों ने अपने अपने आवेदन जमा किये। इसके अलावे एक्टिव टीबी केस 13 पाए गए। ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच मुफ्त दवाइंयो का वितरण किया गया। आवेदनो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर प्रखंडकर्म...