बिजनौर, सितम्बर 9 -- नहटौर। जमीयत उलेमा ए हिंद शाखा नहटौर की ओर से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। बाढ़ पीड़ितों के लिए सामान की गाड़ी को रवाना करते हुए लोगों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान हाजी अब्दुल क़ादिर ने कहा कि पंजाब में बाढ़ आने से हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हम सभी का फर्ज है कि उनकी मदद की जाए। नहटौर क्षेत्र से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 गद्दे और एक हजार मच्छरदानी के अलावा अन्य जरूरी सामग्री को लेकर एक ट्रक पंजाब के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर मौलाना नफीस, पूर्व सभासद खुर्शीद आलम अंसारी, फारूक फौजी, रईस अहमद, अबरार अंसारी, असलम सैफी, अशरफ, मौहम्मद यूसुफ, अकरम अंसारी, हाजी राशिद, जाहिद अहमद, वसीम कुरैशी, नफीस अंस...