मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के राधा रुदहा गांव में शोभा देवी ने चचेरे भाई पर फर्जी आधार बनाकर पिता की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। रविवार की शाम करीब 4 बजे आरोपित घर पर आया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर जमीन पर पटक दिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। मामले को लेकर शोभा देवी ने बोचहां थाना में शिकायत की है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...