गिरडीह, अगस्त 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा गांव निवासी बिनोद साव ने जमीन हड़पने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन और निबंधन विभाग से न्याय की गुहार लगाई है। बिनोद साव ने जिला प्रशासन एवं निबंधन पदाधिकारी से मांग की है कि मामले की गहन जांच कर मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाए और फर्जीवाड़े के आधार पर हो रहे निबंधन को तत्काल रोका जाए। इस बाबत जमुआ के अवर निबंधन पदाधिकारी मनोज टुडू ने कहा कि मैंने हाल ही में चार्ज संभाला है। मामला मेरे संज्ञान में आया है और फिलहाल जांच- पड़ताल चल रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...