रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जरा टोला निवासी राजेश पटेल ने कथित भूमि सौदे में ठगी का आरोप लगाते हुए कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि रजरप्पा थाना क्षेत्र की कांति देवी और राजकिशोर महतो ने जमीन दिलाने का भरोसा देकर उनसे कुल आठ लाख रुपए लिए, पर जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई। पीड़ित का आरोप है कि रकम भी वापस नहीं की गई। राजेश पटेल के अनुसार उन्होंने कई बार पहल की, पर समाधान नहीं मिला। जिसके बाद न्यायालय की शरण लेकर प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित ने न्याय की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...