बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- थाने के गांव धमैड़ा नारा निवासी रितु देवी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार सुबह हमारे ही परिवार के तुलसीराम, गोपाल व शिवकुमार हमारी जमीन से लकड़ी फेंक रहें थे। विरोध किया तो आरोपियों ने उसके व उसके पुत्र साकेत के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस से शिकायत करने की बात पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। बताया जाता है कि गाली-गलौज व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...