बोकारो, जुलाई 22 -- बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव जाने के क्रम में गरगा नदी किनारे 11 हजार वोल्ट का बिजली तार जमीन को छूने को है। यह स्थिति करीब 4-5 दिनों से है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित भी किया गया है। इसके बाद भी विभागीय कर्मी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इस तार में करंट प्रवाहित हो रहा है। कहा कि इस स्थान पर यहां के ग्रामीण मृत व्यक्ति का अंतिम संसार करने आते है। गांव के मवेशियों का भी इधर आना-जाना लगा रहता है। वहीं, इस मार्ग से गुजरने वाले भारत पेट्रोलियम के वाहन चालक भी शौच आदि के लिए इस स्थान पर नदी में उतरते है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना यहां पर संभव है। इसको लेकर विभाग को सक्रियता दिखाने की आवश्यकता है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से पहले विभाग द्वारा इसे सुव्य...