सीतामढ़ी, मई 8 -- सुप्पी। बिहार सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में जमीन के सर्वे का कार्य काफी धीमी है।जिस कारण प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अन्दर जमीन का सर्वे कार्य पूरा होना असंभव प्रतीत हो रहा है।सर्वे कार्यालय सुप्पी में पदास्थापित कानूनगो देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में अभी तक 9724 भूमि धारकों द्वारा अपने जमीन का आवश्यक कागजात जमा कराए जा सके है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के मनियारी, गम्हरिया,हैदरा,दादनचक,सोनौल सुब्बा, सोनौल खान, नन्हकार सिमरदह, सिमरदह कला, मोहनी खूर्द समेत करीब 10 राजस्व गांवों में त्रिसाना बनाने का कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...