सहरसा, जनवरी 20 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। सरकार द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर अंचल में राजस्व अधिकारी राजन कुमार सिंह के द्वारा फरियादी के समस्या का समाधान किया गया। बड़े पैमाने पर जमीन संबंधी स्थलीय व कागजी समस्या को लेकर पहुंचे आवेदकों को आवश्यक जानकारी दी गई। हाटी पंचायत के मुरलीपुर पर्चाधारी रामचंद्र मंडल, शिवजी मंडल, अर्जुन मंडल, भीम मंडल, रामनारायण मंडल सहित अन्य ने पर्चा द्वारा प्राप्त जमीन पर कब्जा दिलाने का गुहार लगाया। राजस्व अधिकारी ने सभी अभिलेख का जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही। नगर पंचायत नवहट्टा से पहुंचे महादलित लालो सदा सहित अन्य महादलित परिवारों ने पर्चा द्वारा प्राप्त जमीन का रशीद नही कटने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। राजस्व अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का सूची बना निबटारा किया जाएगा। सप्ताह के सोमवार व शुक...