मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत नौलक्खा में रविवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना हुई। नौलक्खा निवासी अजय यादव और उनके पुत्र अमित और सुमित यादव ने लाठी डंडा से पीट कर 60 वर्षीय उदय चन्द्र साह को घायल कर दिया। उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ने बताया कि वह चार भाई है। सभी भाई का चार-चार धूर जमीन हिस्सा है। तीन भाई से एग्रीमेंट कराकर वह जबरन उसकी जमीन कब्जा करना चाहता है। इसी बात को लेकर बीते कई दिन से मारपीट कर रहा है। रविवार की शाम भी अजय यादव और उसके दोनों पुत्र ने लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दी। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। लेकिन पीड़ित द्वारा आवेदन दर्ज नहीं कराया गया है। मामले की जांच कर ...