मधेपुरा, सितम्बर 22 -- आलमनगर। बसनवाड़ा पंचायत के खुरहान माल गांव में रविवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में 16 लोग जख्मी हो गए। इसमें सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि खुरहान माल गांव में घास काटने के दौरान भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने लगी। इसमें एक पक्ष के विपिन म्त्रिरी, जय किशोर मिस्त्री, नीतीश मिस्त्री, श्यामल म्त्रिरी, दयानंद मिस्त्री, पंकज मिस्त्री, रंजू देवी और अनीता देवी जख्मी हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से शंकर मंडल, राजेश मंडल, महेश्वर मंडल, मंजू देवी, रिंकू देवी, विकेश मंडल, पूनम देवी और माला देवी जख्मी हुए। थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि एक पक्ष से आवेदन मिला है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...