मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नया रामनगर थानान्तर्गत चन्दनपुरा में जमीन विवाद को लेकर कपिलदेव मंडल और मुनेश्वर सिंह के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में कपिलदेव मंडल की पुत्री गुड़िया कुमारी, मोनी कुमारी और पुत्र अजय कुमार शामिल हैं। घायल तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घर चले गए। घायलों ने बताया कि मुनेश्वर सिंह और उसकी पत्नी निशा देवी ने उन लोगों के साथ घर पर आकर मारपीट किया। हालांकि मारपीट की लिखित शिकायत थाना में दर्ज नहीं हुई है। नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि चन्दनपुरा में मारपीट के संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...