जमुई, अक्टूबर 13 -- झाझा, निज संवाददाता। जमीन विवाद में मारपीट और इसके नतीजे में दो लोगों के घायल हो जाने की घटना सामने आई है। रविवार की उक्त घटना झाझा थाना के करमा,केनुआटांड़ की है। घटना में घायल हुए रज्जाक मियां व कैलू मियां को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि ग्रामीण कैलू मियां एवं रज्जाक मियां के परिवारों के बीच जमीन के एक रकबे को लेकर विवाद कायम है। उक्त विवाद को ही लेकर दोनों पक्षों के बीच रविवार को मारपीट हो गई थी जिसमें उक्त दोनों ग्रामीण घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...