मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- कटरा। थाना क्षेत्र के खंगुरा में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे जमीन विवाद में मारपीट हो गई। घटना में धीरन झा के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे कटरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर जख्मी धीरन झा ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें सुमन झा, नीतीश झा, संतोष चौधरी एवं गोलू चौधरी को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद संबंधी मामले को लेकर पत्नी और बेटे के साथ अंचल कार्यालय जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए चारों आरोपितों ने मारपीट की। जेब से पांच हजार रुपए निकाल लेने का आरोप लगाया है। थानेदार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...