सहरसा, अगस्त 30 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमनी मुख्य नहर के समीप हुए जमीन विवाद में दोनों पक्ष के 17 के बिरुद्ध बनगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। जमीन विवाद में हुए मारपीट में पिंटू कुमार चौधरी के आवेदन पर रहुआमनी के दिलीप यादव सहित 7 के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है। वहीँ दुसरे पक्ष के मीना देवी के आवेदन पर पिंटू चौधरी सहित दस ज्ञात एवं अन्य अज्ञात के बिरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है। बनगांव पुलिस द्वारा गुरुवार के शाम रहुआमनी के समीप जमीन विवाद में हुए मारपीट के बाद एक पक्ष के गिरफ्तार किए गए सुभाष यादव, भूपेन्द्र यादव, गणेश कुमार, राहुल कुमार, संत कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार सभी मधेपुरा जिला के कुमारखण्ड थाना क्षेत्र के केवट गामा निवासी को शुक्रवार को कोर्ट के सुपुर्द किया गया। बनगांव थानाध्यक्ष पिंक...